इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच के डॉक्टर्स द्वारा स्माइल फाऊंडेशन के सहयोग से एमजीएम स्कूल ,शांति नगर में निशुल्क दंत परीक्षण शिविर सम्पन्न

0:00

इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच के डॉक्टर्स द्वारा स्माइल फाऊंडेशन के सहयोग से एमजीएम स्कूल ,शांति नगर में निशुल्क दंत परीक्षण शिविर मंगलवार दिनांक 9 /1/24 को किया गया| शिविर में 1200 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया एवं उनको मुख रोग और उसके उपचार संबंधी जानकारी दी गई| बच्चों को स्वस्थ आहार, विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के बारे में जानकारी दी गयी |

इस शिविर में एमजीएम स्कूल के संचालक फादर कुरियन जॉर्ज का विशेष सहयोग रहा | आईडीए की अध्यक्ष डॉ मंजू यादव कन्वेनर डेंटल हेल्थ डॉ सविता कब्डवाल , डॉ दीप्ति राठौर डॉ सायली कुरैशी डॉ दिक्षाली इंदुरकर डॉ हर्षिता पटेल डॉ प्रियंका सचदेवा डॉ सोनल जैन डॉ रानु पिंचा आदि द्वारा बच्चों का दांत परीक्षण किया गया| स्माइल फाऊंडेशन की संचालिका मिसेज संतोष खंडूजा का विशेष योगदान रहा| शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टर्स को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|