

Train Accident रात करीब 8 बजे दिल्ली से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। तभी इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था।
इस दौरान अचानक से ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर (डेड एंड) से जा टकराया। स्टॉपर से इंजन के टकराने से स्टेशन और ट्रेन के इंजन को नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची। जहां यात्रियों को उतार दिया गया। इसके बाद ट्रेन के इंजन को कोच से अलग करने का काम किया जा रहा था।
तभी इंजन चलकर स्टॉपर से जा टकराया। इसमें स्टॉपर टूट गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। इसमें किसकी लारवाही से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।

इस लापरवाही से हुआ हादसा
बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। जहां ट्रेन के इंजन को कोच से अलग करने के दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ गई।
यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है, स्टॉपर पर ट्रेन के चढ़ने से रेलवे की लापरवाही सामने आई है। जिसकी जांच रेलवे के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
बड़ा हादसा टला
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। कोच से इंजन को अलग किए जाने के दौरान प्लेटफॉर्म के डेट एंड से जाकर इंजन टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की डेड एंड के आगे लगे टाइल्स उखड़ कर आगे जा गिरे हालांकि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी जिसकी वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना के बाद से स्टेशन के प्लेटफॉर्म में कुछ देर के लिए गहमा—गहमी का माहौल जरूर नजर आया।
अब यह घटना कैसे घटी इसकी जांच रेलवे प्रशासन कराएगा, जिससे घटना की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।