जयमाला स्टेज पर बैठा रह गया दूल्हा, आया दुल्हन का बूढ़ा आशिक, मांग भर सबके सामने से ले भागा

0:00

सोशल मीडिया पर शादी के मंडप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है. हालांकि, छत्तीसगढ़ की आवाज वेबसाइट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

15 जनवरी से खरमास खत्म हो गया है. इसके बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो गई है. शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है. साथ ही कई जगहों पर गृह प्रवेश से लेकर कई धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर खरमास के खत्म होते ही शादी ब्याह के कई वीडियोज शेयर किये जाने लगे हैं. ऐसे वीडियोज जिसमें कुछ हटके होता है, वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी का बताकर एक शादी का वीडियो शेयर किया गया।

शादी के मंडप में रिकॉर्ड इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में सबके सामने ही दुल्हन को कोई और ब्याह का ले भागा. घटना सबके आंखों के सामने हुई और कोई कुछ कर नहीं पाया. खुद दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के बगल में ही बैठा रह गया. वो महिलाओं के गीत में ही बिजी रह गया और यहां काण्ड हो गया.

आशिक ने भरी मांग
शेयर किये गए वीडियो को शादी के जयमाला स्टेज पर रिकॉर्ड किया गया. इसमें दूल्हा और दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर बैठे नजर आए. कुछ महिलाएं शादी के गीत गा रही थी. इतने में ही पीछे से एक बूढ़ा शख्स आया. उसने पीछे से ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. पहले तो दुल्हन हैरान रह गई लेकिन उसके बाद उसने ख़ुशी से मांग भरवाई और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई।