छत्तीसगढ़: पेंसिल की नोक पर भानुप्रताप ने बनाई रामजी की आकृति, पूर्व सीएम बघेल कर चुके हैं पुरस्कृत

0:00

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरुस्कृत किया था। वह अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है और उनको कई बार पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका है।

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको लेकर देश भर में उत्सव जैसा माहौल है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुचेंगे। वहीं देश के कोने-कोने में इस दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाएंगे और रामलला के रूप को विभिन्न रूप में निखारा गया है जो अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को अर्पित किया गया है।

इसी कड़ी में धमतरी जिले के कलाकार ने एक पेंसिल की नोक में रामजी की आकृति बनाई है जिसको उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित किये है। इस कलाकारी को देकर लोग अपनी नज़र रामजी की आकृति से हटा ही नही पा रहे है। ये वही कलाकार है जिन्होंने ने छत्तीसगढ़ महतारी की आकृति को चॉक में रूप दिया था।

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरुस्कृत किया था। वह अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है और उनको कई बार पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका है। बता दें कि माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मुकुन्दपुर ग्राम के रहने वाले है। भानुप्रताप ने शिवलिंग, भगवान राम समेत ,छत्तीसगढ़ महतारी जैसे अनेक कलाकृतियों को चॉक और पेंसिल की नोक में रूप दे चुके हैं। इसके लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड सहित विभिन्न सामाजिक और स्टेज प्रोग्राम में सम्मान भी मिल चुका है। छोटे से गांव में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल और चॉक की नोक पर कलाकारी करते हैं।