भिलाई स्टील प्लांट,नगर सेवाए की एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध दूसरे दिन भी की बड़ी कार्यवाही

0:00

सेल भिलाई स्टील प्लांट, नगर सेवाए की एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध शिव पारा , स्टेशन मरोदा में दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही की है।

अब तक शिवपारा 10 से अधिक अवैध कब्जे तोड़े गए ।आज कुल तीस हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जामुक्त किया गया बी आर पी (वर्तमान में एस आर यू)प्लांट के पीछे, शिवपारा , स्टेशन मरोदा , रेलवे ट्रैक के किनारे में आज दूसरे दिन भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी रहा । आज प्रवर्तन विभाग के साथ भूमि विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । नेवई, स्टेशन मरोदा, शिव पारा में 9-10 दलाल जिसमे एक दलाल बिल्डिंग मैटेरियल का सप्लायर है द्वारा निरंतर अवैध आवास बी एस पी भूमि पर निर्माण कर बेच रहे है तथा किराया पर दे रहे है । तथा कुछ बी एस पी भूमि बेच दिया गया है।

दैनिक निरीक्षण में अवैध निर्माण पाए जाने पर एनफोर्समेंट विभाग की टीम, भूमि विभाग द्वारा इन अवैध मकानों को दहा दिया गया ।साथ ही अवैध कब्जेधारी ने बताया कि उन लोगो को दलालों से ये आवास खरीदे है।उन्हें बताया गया की ये बी एस पी की भूमि है ।एनफोर्समेंट द्वारा इन दलालों के विरुद्ध सरकारी भूमि बेचने तथा फ्रॉड करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ थाने में शिकायत किया जाएगा । * कुछ दलालों और भू माफियाओं के नाम पता चला है, इन दलालों द्वारा पिछले 25-30 वर्षो से अवैध निर्माण कर बी एस पी भूमि और बी एस पी भूमि पर घर बनाकर बेच रहे है। दलाल और भू माफियाओं घर बनाने हेतु छुट्टी का दिन w रविवार को करते है तथा दो दिनों के भीतर निर्माण कार्य कर अवैध कब्जेधारियों को घरों में घुसा देते है ।बिल्डिंग मैटेरियल का काम भी दलाल ही करते है ।इन दलालों और भू माफियाओं के अवैध घरों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तोड़ा जाएगा तथा इन दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज करवाया जाएगा।अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।