


भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी

भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्डों से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ अपना-अपना नामांकन पत्र जमा किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार,भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के अगुवाई में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी,खनिज निगम के अध्यक्ष एवं भिलाई नगर निगम के पर्यवेक्षक श्री गिरीश देवांगन जी,दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा जी,भिलाई विधानसभा के विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी,पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे जी,श्री भजन सिंह निरंकारी जी,श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी,पूर्व साडा अध्यक्ष श्री लक्षमण चंद्राकर जी,दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी,सभापति श्री राजेश यादव जी की विशेष मौजूदगी में भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्डों से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चंदुलाल चंद्राकार बस स्टैंड से “नामांकन रैली ” निकालकर गाजे-बाजे के साथ अपना-अपना नामांकन पत्र जमा किया।


जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जी ने कहा कि भिलाई एवं रिसाली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी प्रतिबद्धता और समीकरण के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार बनते ही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हुआ, इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी,धर्मेंद्र यादव,आर एन वर्मा,श्रीमती तुलसी साहू,विजय साहू,मोहन लाल गुप्ता,गिरी राव,अतुल चंद साहू,सुमित पवार,राजेश शर्मा,अज्जु कुरेशी,राजेश गुप्ता,निरंजन बिसाई,संजीत चक्रवर्ती,ब्लाक अध्यक्ष नदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा, श्रीमती तुलसी पटेल,गौरव श्रीवास्तव, श्रीमती दानेश्वरी साहू,जे आर साहू,राधेकान्त मिश्रा,नूरा मेमन,अफरोज खान,संजय विश्वकर्मा,नीलू ठाकुर,राजेश साहू,राजू पाल,इतवारी देवांगन,सुमित सुखदेव,राजेश मेश्राम,इजराइल,आजाद,शोयब अहमद,वाशु पांडे,कर्टिश साहू,मंजीत निरंकारी,मनोज मिश्रा,सरसीज घोष,सुभाष गुप्ता,अज्जु अहमद चौहान,पारस गुप्ता,डेरेश्वर बंजारे,दिनेश गुप्ता,प्रभाकर जनबन्धु,नरसिंह नाथ,नरेंद्र पिपरोल,फिरोज खान,इस्माइल खान,लादू राम सिन्हा,परविंदर सिंह,जावेद खान,मेरिक सिंह,राजा गिल,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
