भिलाई में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कार से दो करोड़ रुपये बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0:00

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस लगातार अलग-अलग स्थानों में चेकिंग अभियान के तहत वाहनों को चेक कर रही है। इसी कड़ी में भिलाई भट्ठी थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में दो कार से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं और तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की का रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर एक एसबीआई बैंक के पास दो कार खडी हैं। उसमें सवार संदिग्ध व्यक्तियों के पास भारी मात्रा में अवैध कैश है। सूचना पर पुलिस ने घेरीबंदी कर दो कार मे सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

उनके वाहनो की तलाशी ली गई। दोनों कारों में भारी मात्रा में नगदी रकम बरामद की गई। उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियों सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया। कार से बरामद नगद 2,64,00000 रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 सीआरपीसी के अंतर्गत जब्त कर अग्रिम कार्रवाई थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है।