

नेशनल हाईवे मार्ग पर मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई, दो युवक गंभीर
गरियाबंद:- मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में कोयबा के पास मंगलवार को सुबह 10 बजे बाईक सवार दो युवक ट्रक में जा घुसे जिससे मोटर सायकल में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये और लहुलुहान हो गए। जिसकी जानकारी लगते ही इदागांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को एम्बुलेंस के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर के तरफ से एक ट्रक देवभोग के तरफ जा रही थी और ओडिसा कालाहंडी निवासी रंजन पटेल तथा उनके पीछे रंजन भोई मोटर सायकल में मैनपुर के तरफ आ रहे
थे।

तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटर सायकल ट्रक में जा घुसा जिससे दोनों युवक के सिर, पैर, चेहरे, हाथ, तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई है। इदागांव पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है। वही अन्य घटना में आज मंगलवार को मैनपुर ग्राम पंचायत के सामने दोपहर तीन बजे के आसपास तेज रफ्तार मोटर सायकल सवार 55 वर्षिय ग्रामीण सुखदेव नेताम ने बिल्ली को रास्ता काटता देख अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे मोटर सायकल के चक्के तेज रफ्तार होने के कारण फिसल गया और मोटर सायकल से गिरने के कारण सुखदेव नेताम के पांच दांत टुट गये और दाया पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने सीधे ईलाज के लिए रायपुर रवाना हुए।
