कान्हा पार्क कॉलोनी में चावल वाले बाबा की भागवत कथा दो फरवरी से
त्रिकालदर्शी, तपस्वी, ज्ञानी आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री जी के मुखार बिंदु से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 फरवरी से 10 फरवरी 2024 तक कान्हा पार्क कॉलोनी, कोहका भिलाई में किया जाएगा। आचार्य पूरे भारतवर्ष में चाय वाले बाबा के नाम से तथा चावल देखकर भूत एवं भविष्य बताने के लिए विख्यात हैं।
विनीत श्रीमती श्रद्धा अनिल मिश्रा के मुख्य यजमानत्व में यह आयोजन संपन्न होगा। कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से हरि इच्छा तक रहेगा । कथा प्रारंभ होने के पूर्व तक सभी श्रोतागण के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था कथा स्थल पर रहेगी। 2 फरवरी दोपहर 3:00 बजे कलश यात्रा कान्हा पार्क कॉलोनी से जय घोषों के साथ शीतल तालाब कोहका तक जाएगी पुनः कान्हा पार्क पहुंचकर देव स्थापना पश्चात कथा प्रारंभ होगी।