इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच द्वारा आज 4 फरवरी 2024 की सुबह विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में नेहरू नगर भेलवा तालाब में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमें मुख्य रूप से रुंगटा डेंटल कॉलेज के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई| नाटक के माध्यम से छात्रों ने धूम्रपान की लत ,संगत, उससे होने वाली हानि के बारे में लोगों को अवगत कराया | आईडीए के सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों को कैंसर रोग की सालाना जांच ,उसके उपचार व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई | सभी डॉक्टर्स एवं छात्रों द्वारा भेलवा तालाब से अग्रसेन चौक व नेहरू नगर मुख्य चौक तक पोस्टर बैनर और नारेबाजी के साथ रैली निकाली गई | इसमें मुख्य रूप से डॉ मंजू यादव , डॉ दीप्ति राठौर , डॉ फातिमा खान , डॉ स्मिता श्रीवास्तव ,डॉ नावेद खान डॉ दिक्षाली इंदुरकर ,डॉ सविता कब्डवाल, डॉ शाहीन हमदानी, डॉ आस्था श्रीवास्तव एवम् डॉ हर्षिता पटेल उपस्थित थे|