भिलाई,सिविक सेंटर स्थित मोन्यूमेंट में गीत वितान कला केंद्र द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन…

0:00

भिलाई, सिविक सेंटर स्थित मोन्यूमेंट में गीत वितान कला केंद्र द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन…

बसंत उत्सव का बहुत बड़ा सांस्कृतिक आध्यात्मिक व एकता का महत्व है और इसे कविगुरु रविंद्र नाथ टैगोर ने सभी संप्रदाय को लेकर सन् 1920 में पहली बार पश्चिम बंगाल, बोलपुर स्थित कला एवं संगीत के सर्वोच्च विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन में विश्व भारती में आयोजन किया था ,जहां सभी उम्र के लोगों द्वारा बहुत खुशी और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया गया हथा। जिसे आज द्वितीय वर्ष भिलाई शहर स्थित मोन्यूमेंट , सिविक सेंटर में हर्षोल्लास के साथ गीत वितान कला केंद्र भिलाई ( रबीन्द्र भारती विश्वविद्यालय संबद्धता) द्वारा छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के सभी समुदाय के कलाकारों को एक मंच पर दिनांक 4 फरवरी को उत्कृष्ट एवं भव्यता के साथ स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें लगभग 250 कलाकार शामिल हुए।


यह त्यौहार सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है, क्योंकि विभिन्न पृष्ठभूमि और समुदायों के लोग वसंत के आगमन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं।
बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है: – वसंत उत्सव की जड़ें हिंदू पौराणिक कथाओं में हैं, और यह भगवान श्री कृष्ण और उनकी साथी राधा की कहानी से जुड़ा है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है और लोगों के लिए नकारात्मक विचारों से छुटकारा पाने और सकारात्मकता अपनाने का समय है।
इस उत्सव में संगीत और नृत्य प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं।
चित्रकला, संगीत, काव्य लेखन और नृत्य के माध्यम से एक-दूसरे के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में संस्था के संचालक सुश्री क्षिप्रा भौमिक जी, संरक्षक श्री सरसीज घोष जी, श्री बिमान दास जी, श्रीमती रजनी सिंहा, श्री सोमेन कुंडू, श्री सुधेंधु बागची तथा सभी संस्था से जुड़े सदस्यगण और आमंत्रित अतिथिगण में मुख्य अतिथी श्री भूपेंद्र कुलदीप ( कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि श्री वियोमोपद दास प्रभुजी (अध्यक्ष,अक्षय पात्र), श्री विशाल शुक्ला ( सीजीएम एस.आर.यू, इस्पात संयंत्र भिलाई), श्रीमती गौरा शुक्ला ( सहायक निर्देशक जिला शिक्षा), डाॅ पी के मुखर्जी (संजीवनी कैंसर हास्पिटल, रायपुर) श्री परविंदर सिंह जी ( सचिव, आफिसर एसो. भिलाई इस्पात संयंत्र) , श्री केशव चौबे(एम.आई.सी, भि. नगर निगम) , श्री प्रभंजय चतुर्वेदी (गजल संगीत सम्राट), श्री दीपांकर दास जी (संगीत वाद्ययंत्र सम्राट), श्री विभाष उपाध्याय, श्री मनिमय मुखर्जी (कलाकार व स्टेज आर्टिस्ट), स्वच्छता सेवा समूह भिलाई के सभी सदस्यगण तथा अन्य सभी कलाकार शामिल हुए ।