रायपुर में कार की खिड़की से निकलकर युवकों की मस्ती, वीडियो वायरल,जानिए पूरा मामला

0:00

राजधानी रायपुर के सड़क पर अब स्टंटबाजी करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। स्टंटबाजी करने वाले युवाओं पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर में कुछ युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया है। तेज रफ्तार कार चलाते हुए स्टंट कर रहे इन युवकों पर कार्रवाई की गई है। यह युवक बीच सड़क पर कार की खिड़की से निकलकर मस्ती कर रहे थे। जिसका एक वीडियो ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने इन पर चलानी कार्रवाई की है।

कार की खिड़की से बाहर निकलकर युवकों का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। ये वीडियो तेलीबांधा के आसपास नेशनल हाइवे का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने इनके खिलाफ एक्शन लेने की बात की है।

वीडियो में दिख रहा है कि कार में तेज गाना बज रहा है। कार में सवार एक युवक रूफटॉप से तो दूसरा खिड़की से बाहर निकल गया है। वे बाहर लटककर डांस कर रहे है। कार रायपुर नंबर की रजिस्टर्ड दिख रही है। युवकों की इस मस्ती मारने का पीछे चल रहे दूसरे कार वाले ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।