

छत्तीसगढ़ में आए दिन तमाम जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में जांच कर रही है और अब छग के भिलाई में CBI (सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्टीवेस्टीगेशन) की रायपुर टीम ने भिलाई में (BSP) भिलाई स्टील प्लांट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, उन पर रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने जिस कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है उसका नाम समसुल शमा है जिस पर मकान आबंटित करने के लिए 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी अनुसार सीबीआई ने रिश्वत की रकम के साथ रहगे हाथ गिरफ्तार किया है।
20 हजार रिश्वत की मांग की गयी थी:

जानकारी मिली है की समसुल के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी कि बीएसपी के मकान आबंटन के नाम पर 20 हजार रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत रायपुर स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से करने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया। टीम द्वारा दबिश देकर व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तारी की कार्रवाई किया गया। शिकायतकर्ता ने समसुल शमा से सौदा किया जिस पर 5 हजार में सौदा तय हुआ था। जानकारी के मुताबिक शमा मूल रूप से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का कर्मचारी है, जिसे 4 महीने पहले ही तोड़ूदस्ता टीम में शामिल किया गया था। इस तरह की करवाई से रायपुर से लेकर भिलाई तक सीबीआई के छापे की खबर से हलचल मची रही।
कर्ज में डूबा था आरोपी: पकड़ा गया आरोपी सेक्टर टू एरिया में लीज के आवास पर रहता था. कई लोगों से कर्ज लेकर नहीं चुका पाने के चलते वो तनाव में था. जल्द पैसे बनाने के चक्कर में वो विभागीय काम के बदले पैसे की उगाही करने लगा था. बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक 49 साल के आरोपी को विकालांग कोटे से नौकरी पर रखा गया था. आरोपी को सीबीआई की टीम मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश करेगी।
