‘ये मर्दानगी नहीं है…बीवी डांटे तो उसे’ इस्लाम में पति-पत्नी के रिश्ते पर क्या बोल गए असदुद्दीन औवेसी?

0:00

ओवैसी ने कहा, ‘बेवजह अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालने या उस पर कटाक्ष करने में कोई मर्दानगी नहीं है. उसके गुस्से को बर्दाश्त करना ही मर्दानगी है.’ अपने भाषण की वीडियो में उन्होंने रसूल के किस्से को भी सुनाया कि कैसे उनसे शैतान डरते थे, लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी की इज्जत करते थे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी प्रमुख और सासंद असदुद्दीन औवेसी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह इस्लाम में मर्दानगी और पति-पत्नी के रिश्तों पर बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपकी पत्नी गुस्सा करे या चिल्लाए तो आप उसे सहन करें, यहीं असली मर्दानगी है।

एक सभा को संबोधित करते हुए औवेसी का वीडियो उनकी पार्टी द्वारा शेयर किया गया है. उन्होंने कहा कि मर्दों को अपनी पत्नियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने यह कई बार कहा है. मेरी बातों से कई लोग परेशान हैं. कुरान यह नहीं कहता है कि पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए या आपके लिए खाना बनाना चाहिए या आपके सिर की मालिश करनी चाहिए या फिर झाडू करनी चाहिए. वास्तव में, यह कहता है कि पति को अपनी पत्नी की कमाई पर कोई अधिकार नहीं है, लेकिन पति की कमाई पर पत्नी का अधिकार है क्योंकि उसे आपका ही घर चलाना है।

ओवैसी ने कहा कि, ‘मेरे भाइयों, यह इस्लाम है. यह (कहीं भी लिखा हुआ) नहीं है कि पत्नी पर हाथ उठाएं या क्रूरता करें. अगर आप पैगंबर के सच्चे सच्चे हैं तो मुझे बताएं कि उन्होंने अपनी पत्नी पर कभी हाथ उठाया या मारा है?’ फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पत्नियों की आलोचना करते हैं या फिर उनकी खाना में नुख्स निकालने को अपनी मर्दानगी समझते हैं।

ओवैसी ने कहा, ‘बेवजह अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालने या उस पर कटाक्ष करने में कोई मर्दानगी नहीं है. उसके गुस्से को बर्दाश्त करना ही मर्दानगी है.’ अपने भाषण की वीडियो में उन्होंने रसूल के किस्से को भी सुनाया कि कैसे उनसे शैतान डरते थे, लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी की इज्जत करते थे।