जन चौपाल में सुनीं लोगों की समस्याएं, कलेक्टर ने दिया निराकरण के निर्देश:- दीपक अग्रवाल
गरियाबंद। जिला कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल से मुलाकात की और अपनी मांगे व समस्याएं रखी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोगों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आज के जन चौपाल में 83 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में ग्राम पारागांव की शशि वर्मा ने रोजगार दिलाने, गरियाबंद की चौतीबाई ने अनुदान राशि प्रदान करने, ग्राम फुलझर के कृषकों ने रबी फसल सिंचाई हेतु पैरी नहर में पानी देने, फिंगेश्वर की रुखमणी बाई ने जमीन त्रुटि सुधार करने, ग्राम जेंजरा के भागवत राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम रजनकट्टा की श्रीमती तुलसी बाई साहू ने भूमि का ऋण पुस्तिका प्रदान करने, ग्राम विजयनगर की दशमती, रूखमणी ने मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्य की राशि दिलाने, फिंगेश्वर के वृतन्त मांडले ने जमीन का सीमांकन कराने, कोपरा के मछुआ सहकारी समिति ने दस वर्षीय लीज पट्टा बनवाने, ग्राम करकरा के दादूराम यादव ने बकाया अंतर राशि दिलाने, धवलपुर की कुमारी सोनम यादव ने राजिम मेला लोककला मंच में कार्यक्रम हेतु अवसर प्रदान करने, फिंगेश्वर के मिलन धृतलहरे ने राशनकार्ड बनवाने, ग्राम मालगांव की चमेली बाई, डोमीन बाई ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, ग्राम कुरूसकेरा की रम्भा निषाद ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सभी एसडीएम सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।