भिलाई की दीपिका की हुई घर वापसी: ओमान में फंसी दीपिका रायपुर लौटी, एयरपोर्ट पर विधायक रिकेश सेन ने किया स्वागत

0:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रहने वाली महिला को मुस्लिम देश ओमान में बंधक बना लिया था महिला ने इस संबंध में एक वीडियो के जरिए छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। छत्तीसगढ़ की बेटी जोगी दीपिका आखिरकार आज देर रात अपने घर पहुंची।

विधायक रिकेश सेन दीपिका को लेने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और साथ लेकर भिलाई आए. बता दें कि भिलाई की रहने वाली दीपिका ओमान के मस्कट में हाउस मेड के रूप में काम कर रही थी. अनुबंध के तहत दो साल से पहले दीपिका अपने घर आना चाहती थी, लेकिन एजेंटो ने उन्हें बंधक बना लिया था।बता दे दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त कराया. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से जाना हाल-चाल और दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए।

बीते दिनों इस घटना पर जानकारी देते हुए सीएम विष्णु साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि ‘मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने विदेश में बंधक बनी महिला को मुक्त कराया।

दीपिका ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का आभार जताया। उसने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से भारत वापस आई हूं, वरना कभी भारत वापस नहीं पाती। दीपिका ने बताया कि वहां एंबेसी में एक-एक साल से लोग वेटिंग में हैं। वहीं दीपिका ने बताया कि जिस घर में वह काम करना गई थी, वहां एक बूढ़ी महिला की सेवा करने के नाम पर लेकर गए थे। लेकिन उस बूढ़ी महिला के नौ बेटे थे और सभी बेटे के तीन से चार बच्चे थे। उस घर में परिवार के 40 सदस्य थे और उस घर में वह अकेली काम करने वाली महिला थी। साथ ही अन्य काम भी कराया जाता था और नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

बता दें कि खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका (29) मुस्लिम देश ओमान में नौकरी करने गई थी। जारी वीडियो में दीपिका ने कहा कि उन्हें झूठ बोलकर लाया गया। दीपिका ने कहा, यहां पर मुझे बंधक बना के रखा गया है।

पीड़ित महिला ने कहा कि वह भारत लौटना चाहती है। उसे यहां पर बेचने की धमकी दी जा रही है। साथ ही जिस घर में वह काम करती है, वहां के लोगों ने महिला से मारपीट भी की है।