

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अलग नजारा दिखा। यहां राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों के बीच पहुंच गए और उनसे हाथ मिलाया।
इसका वीडियो कांग्रेस ने एक्स पर साझा किया है। उसने कैप्शन में लिखा, ‘मोहब्बत में बहुत ताकत होती है। भाजपा के कार्यकर्ता भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध करने के लिए खड़े थे, लेकिन जब यात्रा वहां से गुजरी और जननायक राहुल जी उनसे मिले तो नजारा अलग बना।’
राहुल से हाथ मिलाने के लिए बेकरार दिखे लोग
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क पर भगवा झंडे लेकर खड़े हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। तभी वहां से खुली जीप पर सवार होकर निकले राहुल भीड़ को देखकर रुक गए।

वह नारे लगाने वालों के बीच पहुंच गए और दृश्य बदल गया। वीडियो में दिख रहा है कि मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले भी राहुल गांधी से हाथ मिलाने के लिए उत्सुक नजर आए।
हालांकि, वे हाथ मिलाते समय भी नारे लगाते रहे।
बता दें की आज राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत कोरबा जिले से शुरू की। भारत जोड़ों न्याय यात्रा का आज 30वां दिन है। यहां राहुल ने गांधी ने चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC, GST, अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला।

राहुल ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार गए।