भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा आज अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही।

0:00

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा आज अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

विभाग द्वारा रिसाली सेक्टर तथा सेक्टर6 में अवैध कब्जेधारियों से कुल चार आवास खाली करवाकर मेंटेनेंस ऑफिस को हैंडओवर/सोपा गया।साथ ही सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर पांच ठेलों की जप्ति किया गया।इसके अलावा सेक्टर-1 में भी कार्यवाही किया गया।

अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है तथा उन्हें चेतावनी जाति है की यदि बी एस पी आवास और भूमि को कब्जा किया गया या ताला तोड़ा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा FIR भी दर्ज करवाया जाएगा ।बी एस पी अपने आवास को किराया पर नहीं देता है ।आम नागरिकों से प्रवर्तन विभाग अपील करता है यदि उनकी जानकारी में बी एस पी आवास और बी एस पी भूमि की कब्जे की जानकारी मिलती है तो वे निडर होकर इसका विरोध करे तथा प्रवर्तन विभाग तथा पुलिस को सूचित करे ।अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा।