शकुन्तला विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी, शारदा विद्यालय में मनाया गया मातृ-पितृ दिवस

0:00

बसंत पंचमी के दिन शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के शकुंतला विद्यालय राम नगर और शारदा विद्यालय रिसाली में सरस्वती पूजा किया गया। सर्वप्रथम शकुन्तला विद्यालय के बसंती आभा पण्डाल में श्रद्धापूर्ण ढंग से मनाया गया। हंसवाहिनी माता शारदे की षड्पोपचार विधि से विद्यालय के प्रमुख ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने पूजन वंदन किया।

भगवती पण्डाल में उपस्थित छात्र एवं शिक्षकों ने भी हवन की आहुति देकर आरती में भाग लिया। संयोगवंश मातृ-पित् दिवस के उपलक्ष्य में अतिथि रूप पधारे अभिभावकों को तिलक लगाकर श्रीफल से वंदित किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका आरती जयकुमार ने अपनी स्वररागिनी से सभा को मधुमय बनाया। कार्यक्रम की पूर्णता पर छात्रों ने माता की प्रतिभा के सम्मुख शीर्ष नवाकर गुरूजनों को प्रणाम कर उत्तम भविष्य का आशीष लिया।

नमित छात्रों को देखकर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा-आप व्यवहारिक ज्ञान को परिवार समाज में सीख लेते है पर औपचारिक कला-कौशल विद्या की उन्नति के लिए विद्यालय ही एक मात्र स्थान है । इस संस्था की अपनी एक गरिमा है। यह उन्हीं विद्यार्थियों को ज्ञात होती है जो ज्ञान की चौखट से परिपक्वता की कमान लेकर सफलता का लक्ष्य भेदते हैं । इस दिव्य आयोजन की पूर्णता पूजन, अर्चन, हवन, आरती के पश्चात प्रसादी वितरण से पूर्ण हुई । इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, प्राचार्या आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र-2), मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), मैनेजर वी.दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस सुनीता सक्सेना सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, कला केन्द्र की प्राचार्या आरती जयकुमार, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाष पासवान, वनिता ओझा एवं प्रतीक ओझा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

शारदा विद्यालय रिसाली में मनाया गया मातृ-पितृ दिवस
शारदा विद्यालय, रिसाली के विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी के उत्सव को बड़े हर्षोल्लास से मनाया साथ ही अपने माता-पिता के प्रति श्रद्धानत भी हुए। वीणा , वर मुद्रा, दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला से सुसज्जित माँ सरस्वती की प्रतिमा का वदंन स्थल बासंती फूलों से सजा विद्यालय प्रागंण था नियत मूहुर्त पर चेयरमैन विपिन ओझा, मैनेजर ममता ओझा, तथा समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा, आराधना की गई। वाद्य यंत्रों तथा पुस्तकों की भी पूजा की गई। यज्ञ के सम्पन्न होने के पश्चात् विद्यार्थियों को प्रसाद एवं भोग वितरित किया गया। संगीतमय वातावरण में माँ सरस्वती की अर्चना ने विद्यालय को भक्तिभाव से आपूरित कर दिया। वंदन एवं कृतज्ञता की इसी कड़ी में लगभग तीस अभिभावकों का भी अभिनंदन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने पालकों की चरण वंदना की एवं आभार ज्ञापन की स्मृति के रूप में श्रीफल भेंट किया।

इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर संजय ओझा ने माँ सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए सभी अभिभावकों को मातृ-पितृ दिवस की बधाई दी।

आराधना एवं समर्पण के इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय प्राचार्या सुतापा सरकार हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिहं ,सीनियर मिस्ट्रेस रेन्जिनी एम.आर., सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर के साथ प्रतीक ओझा तथा वनिता ओझा एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर कमल पुष्प अर्पित किए एवं श्रद्धापूर्वक पूजा में भाग लिया।