0:00
भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों की मौत दम घुटने की वजह से होना बताई जा रही है। आग की लपटें काफी तेज थीं, जिसने घर को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जॉली वर्गीज (65) बताया जा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्गों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। मृतकों के 2 बेटे 1 बेटी है। एक बेटा यशु चेरियान रायपुर में जॉब करता है। एक बेटा बेंगलुरू और बेटी नोएडा में है।