

इस वक्त देश की सियासत में सबसे बड़ी खबर कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होना सुर्खियों में बना हुआ है। अटकलों का बाजार गर्म है अटकलें यह हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय हो चुका है। पिता पुत्र दोनों बीते शनिवार से दिल्ली में हैं। कमलनाथ के करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों आज शाम 5 बजे भाजपा जॉइन कर सकते हैं। उनके खास समर्थक भी दिल्ली में हैं।
वहीं बीजेपी ने भी इन सुर्खियों में कमी नहीं आने दी हैं। उनका कहना है कि कमलनाथ और नकुलनाथ आज या कल कभी भी शामिल हो सकते हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है। मप्र के कुछ कांग्रेस विधायक भी कमलनाथ के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं। लेकिन भी आश्वस्त नहीं है।

बीते शनिवार को जब दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से मीडिया ने सवाल किया तो कमलनाथ इससे इनकार नहीं किया। दोनों ने छिंदवाड़ा में दो सभाओं को संबोधित किया। इनमें लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे, लेकिन किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। आंत्रिक सुत्रों के मुताबिक, कमलनाथ समर्थको से एमपी कांग्रेस का कनेक्शन कट चुका है। कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरो के बीच कांग्रेस हाईकमान अलर्ट मोड पर है एमपी कांग्रेस अपने विधायको को बचाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ऐसे दस विधायक हैं जिनसे उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है और कई विधायकों के फोन बंद आ रहा है।
इस बीच कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश से जब कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के भदोही में है और अभी यात्रा रुकी हुई है क्योंकि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड गए हुए हैं. जब दोपहर तीन बजे उनकी वापसी होगी तो यात्रा फिर से शुरू होगी. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं.”
क्या बोले छिंदवाड़ा महापौर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों को लेकर महापौर विक्रम अहाके ने कहा ये सब अफवाह है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कमलनाथ भी इस बात का खंडन कर चुके है। सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरों को फर्जी करार दिया है। वही दूरी तरफ उन्होंने कहा यदि कमलनाथ और नकुल नाथ भाजपा का दामन थामते है तो हम उनके साथ है। इस मामले में कांग्रेस नेता खुलकर बोलने में गुरहेज कर रहे है।