लघुभारत भिलाई की धरा में गुंजायमान होगा सुन्दर कांड :- विजय बघेल

0:00

लघुभारत भिलाई की धरा में गुंजायमान होगा सुन्दर कांड – विजय बघेल

ज्ञातत्व है कि 16 से 22 फरवरी तक भिलाई में हो रहे भव्य आयोजन जिसमे आज 20 फरवरी को सांसद विजय बघेल दोपहर 3 बजे से कथा स्थल जयंती स्टेडियम मैदान में भिलाई के आचार्य कान्हा जी महाराज के सानिध्य में श्री राम भक्तों के साथ ” सुन्दर कांड ” पाठ करेंगे जिसमे विजय बघेल ने भिलाई के सभी राम भक्तों सभी सनातनियों सभी हिंदूवादी विचारधारा के लोगों को सभी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं आह्वान किया है कि कथा स्थल पर पहुँचे l


आयोजन समिति के निशु पाण्डेय ने बताया कि दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में हो रहे इस भव्य आयोजन जिसमे भिलाई में पहली बार मनोकामना पूर्ति 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ हो रहा है इस दिव्य आयोजन में भिलाई में पहली बार दिव्य दरबार भी लगा l कथा व्यास ब्रिज बिहारी अनिकेत कृष्ण जी महाराज कथा , गायन के साथ साथ दिव्य शक्ति के मालिक है जो हनुमान जी के चरणों मे 11 लौंग चढ़ाने पर अर्जी स्वीकार करते है जिनकी अर्जी स्वीकार होती है उन्हें उनके नाम से बुलाते है और आश्चर्य वाली बात यह होती है कि बुलाने वाला व्यक्ति जो सवाल पूछता है वो सवाल अनिकेत जी महाराज पहले से ही लिख चुके होते है l भिलाई के सैकड़ों लोगों ने दिव्य दरबार में अर्जी लगायी , जिनकी अर्जी स्वीकार हुयी उन्हें बुलाकर उनका और बाकियों का सामूहिक कष्ट का निवारण किया गया l श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने दुर्ग सांसद विजय बघेल की सादगी की बात करते हुये भविष्य में भिलाई आने की बात कही l
इस भव्य आयोजन में 21,22 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा जी के श्रीमुख से भिलाई वासी कथा का रसपान कर पायेंगे l