दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में भिलाई में सुन्दर कांड के लिये उमड़ा जन सैलाब….
20 फरवरी सोमवार दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी के नेतृत्व में आचार्य कान्हा जी महाराज ,आचार्य श्री देवा जी महाराज जी के सानिध्य में “सुन्दर कांड ” में पाठ किया गया
जिसमे भिलाई के श्री राम व हनुमान भक्त उमड़ पड़े l
सुन्दर कांड पाठ के पढ़ते पढ़ते आचार्य कान्हा जी महाराज ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के लिये बोल उठे यह सम्पूर्ण आयोजन बहुत कठिन परिस्थितियों में हो रहा है दुर्ग लोकसभा की जनता बहुत ही भाग्यशाली है जिन्हें इतना सरल और कर्मठ सांसद मिला है, ये मैं इसलिये कह रहा जब सबको पता चला कि पद्मविभूषण जगत गुरु श्री राम भद्राचार्य जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे लघु भारत भिलाई में नही आ पा रहे है तो आयोजन ही रुक जाता परंतु वो विजय बघेल ही है जिन्होंने कहा कि हमने संकट मोचन हनुमत महायज्ञ एवं श्री राम कथा करने का संकल्प ले चुके है अब कुछ भी हो यह आयोजन करना है ऐसे कर्मठ सांसद विजय बघेल को नमन् है और इस पर सांसद विजय बघेल ने कहा की ये श्री राम भगवान का आशीर्वाद व जनता का प्रेम है की हम यह आयोजन सफलता पुर्वक सम्पन्न करने जा रहे है l
विजय बघेल ने श्री राम भक्तों का आभार मानते हुये आह्वान किया है इस आयोजन का अंतिम दो दिन शेष जिसमे मनोकामना पूर्ति हेतु 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ में सुबह 9 बजे अधिक से अधिक संख्या में आकर महायज्ञ का फल प्राप्त करें l आज 21 फरवरी और कल 22 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा जी दोपहर 2.30 से कथा वाचन करेगी और संध्या 7 बजे महाआरती होगी l
22 फरवरी को इस आयोजन का समापन महाआरती के पश्चात भिलाई के भक्त प्रख्यात भजन गायक प्रभंजय चतुव्रेदी के सुमधुर भजन से होगा l