भू माफियाओं, दलालों और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी

0:00

भू माफियाओं, दलालों और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बी एस पी द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी.

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के मुख्य मार्गो से अवैध रूप से लगाए गए बैनर पोस्टर हटाया गया ।सेंट्रल एवेन्यू के मुर्गा चौक से लेकर पंडित रविशंकर शुक्ल चौक तक राजनेतिक डालो के कार्यकर्ता द्वारा सभी विद्युत पोल में बैनर पोस्टर से पाट दिया था ।

एक एक विद्युत पोल में तीन तीन बैनर पोस्टर टंगे थे ।कई बार ये बैनर पोस्टर सड़को पर गिर जाते है जिसके वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है ।शहर की स्वच्छता,सुंदरता बिगाड़ रहे इन बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाने हेतु कई बार मना किया जा चुका है। इन अवैध बैनर पोस्टर निकालते समय कई बार प्रवर्तन विभागवके कर्मियो से राजनेतिक दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आकर भीड़ जाते है तथा देख लेने की धमकी देने लगते है ।कई बार तो बैनर पोस्टर की साइज भी कई फीट की कर दी जाती है जिसके गिरने की संभावना अधिक होती है, जिसके वजह से दुर्घटनाएं बढ़ जाती है ।कई बार इन बैनर पोस्टर को लगाने वाले ठेकेदार बी एस पी की होर्डिंग्स में जबरदस्ती राजनेतिक डालो के बैनर पोस्टर लगा देता है ।आज कल मोहल्ले छाप कार्यकर्ता भी अपने जन्म दिन की बैनर पोस्टर, होर्डिंग्स अवैध रूप से लगा देते है ।मुख्य मार्गो के सभी खंभों में विद्युत प्रवाह रहता है, इन खंभों में बैनर पोस्टर बांधे जाते है ।प्रवर्तन विभाग अवैध बैनर पोस्टर लगाने वाले सभी राजनेतिक दलो के कार्यकर्ता तथा अन्य लोगो से अपील करता है की अवैध बैनर पोस्टर लगाकर शहर की स्वच्छता, सुंदरता ना बिगाड़े ।इन अवैध बैनर पोस्टर के गिरने से दुर्घटनाएं घटित हो सकता है।

इस वर्ष सात हजार से अधिक बैनर पोस्टर प्रवर्तन विभाग द्वारा टाउनशिप के मुख्य मार्गो से हटाया गया है। ।*साथ ही आज रिसाली सेक्टर में एक बी एस पी आवास से अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर मेंटेनेंस कार्यालय को सुपुर्द किया गया ।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों , भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा और FIR दर्ज करवाया जाएगा ।प्रवर्तन विभाग नागरिकों से अपील किया है की भू माफियाओं, दलालों और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध निडर होकर पुलिस प्रशासन तथा प्रवर्तन विभाग को सूचित करे ताकि इन पर कार्यवाही किया जा सके।