छत्तीसगढ़: विधायक का काफिला हुआ दुर्घटनाग्रस्त,रायपुर जा रहे थे,घायलों को ले जाया गया अस्पताल,ठेकेदार की लापरवाही…जानें पूरी डीटेल

0:00

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी अनुसार सड़क निर्माण कम्पनी और ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है।

सड़क निर्माण के दौरान सड़क के किनारे छोड़े गए बड़े पत्थरों से विधायक कि सुरक्षा में रहने वाले पीएसओ के फॉलो वाहन टकराकर स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई । इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे दो पुलिस जवानों को चोटें आईं हैं । दोनों जवानों को तत्काल भानुप्रतापपुर अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया है ।

भानुप्रतापपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है जानकारी के अनुसार विधायक टेकाम अंतागढ़ से रायपुर जा रहे थे। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्वक काम किया जा रहा है इससे परेशान लोगों ने कल ही चक्काजाम किया था और आज ये हादसा भी हो गया।

इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए chhattisgarhkiawaaz.comपर