भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सिविक सेंटर में अवैध कब्जोधारियो के विरुद्ध कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सिविक सेंटर में आज अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध आज भी कार्यवाही किया गया।
सिविक सेंटर वेल्डेक्स ग्राउंड में कार्यवाही किया गया तथा ठेला जप्त किया गया ।अवैध दुकानों को नही लगाने देने हेतु दो जेसीबी द्वारा लगभग तीन सौ मीटर की जमीन खुदाई किया गया, साथ ही अवैध कब्जेधारियों को समझाइश दिया गया की वे अवैध रूप से दुकानें नही लगाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।
शाम के समय अवैध दुकानदार, ठेले, खोमचा, मोमोस इत्यादि की अवैध दुकानें लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया जाता है ।हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ लगी रहती है । सड़क जाम होने के वजह से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है ।नगर सेवा विभाग के बिना अनुमति के इन यह अवैध दुकानें लगाई जा रही थी ।पूर्व में भी इन्हे हटाया गया था । कुछ व्यकेशियो द्वारा मोमोस के अवैध ठेले लगाने हेतु नेपाली और तिब्बतियों को बुलाकर अवैध दुकानों का संचालन किया जा रहा है । ये लोग भारत में बिना अनुमति के है या अनुमति प्राप्त है, इसका भी पता नहीं चला है ।पूर्व में कई बार समझाइश देने तथा मना करने के बावजूद इन लोगो द्वारा अवैध दुकानें संचालित किया जा रहा है ।आज की कार्यवाही में एनफोर्समेंट विभाग, पीएचडी विभाग के अधिकारी, इंस्पेक्टर, कर्मचारी, पुरुष तथा महिला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के अलावा सहित दो जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर ट्रेलर का उपयोग किया गया। अवैध कब्जेधारी, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा तथा समस्त कार्यवाही की सूचना विधिवत माननीय संपदा न्यायालय तथा प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को दिया जा रहा है।
*पूर्व में भी सिविक सेंटर-पिछले तीस पेट्टीस वर्षो से कब्जारात सिविक सेंटर में एनफोर्समेंट , नगर सेवाए द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही किया गया।ये सभी कार्यवाही माननीय संपदा न्यालय से पारित डिक्री के अनुपालन में सूर्योदय के बाद तथा सूर्यास्त से पूर्व नियमानुसार किए गए
(1) माननीय संपदा न्यालय के डिक्री प्रकरण क्रमांक-24/2022 के अनुपालन में दिनाक़ 05/05/2022 सिविक सेंटर मोन्यूमेंट के सामने तीन अवैध दुकानें अवैध कब्जेधारियों को तोड़ा गया ।कार्यवाही कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की उपस्थिति में की गई ।
(2) दूसरी कार्यवाही पिछले 30-35 वर्षो से अवैध रूप से संचालित 17 अवैध दुकानों के विरुद्ध माननीय संपदा न्यालय -35/2022 जारी डिक्री आदेश के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में दिनाक़ 06/06/2022 को कार्यवाही कर अवैध कब्जो को हटाया गया ।
(3) दिनाक -20/08/2023 को संपदा न्यालय द्वारा पारित डिक्री क्रमण-58/2022 के अनुपालन में तीन अवैध दुकानें हटाया गया ।
(4) सिविक सेंटर रोड चोरीकरण के समय सितंबर 2022 को रोड पर स्तिथ सभी दुकानें को हटाया गया ।तब रोड का निर्माण हो पाया ।
(5) संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री प्रकरण-59/2020 को 04/02/2012 तथा प्रकरण-13/2023 को 28/12/2023 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की उपस्थिति में मिराज गीत सिनेमा को सील किया गया ।
इसके अतिरिक्त सिविक सेंटर से 30 से अधिक अवैध ठेला को समय समय पर जप्त किया गया तथा हटाया गया ।एनफोर्समेंट विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।एनफोर्समेंट विभाग द्वारा पिछले दो वर्षो में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध एक हजार से अधिक कार्याही, माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित लगभग तीन सौ डिक्री पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्यवाही किया गया ।टाउनशिप में 250 से अधिक अवैध ठेला पर भी कार्यवाही किया गया है ।नेहरू आर्ट गैलरी तथा वेजी इंडिया दुकान के बीच स्तिथ अवैध दुकानों को हटाकर फेंसिंग भी किया गया है