0:00
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो में विकास कार्यो को लेकर छाया पार्षद व काँग्रसजन ने की बैठक
भिलाई नगर पालिक निगम में स्थित वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो के छाया पार्षदों ने एक आवश्यक बैठक की और अपने अपने वार्डो में विकास कार्यो की हो रही अनदेखी व नए कार्यो के लिए भी अपना मांग पत्र का ज्ञापन देने के लिए निर्णय लिया,जल्द ही एक विस्तारित बैठक कर सभी पार्षद व छाया पार्षद के सामूहिक बैठक कर सामूहिक नेतृत्व में कलेक्टर,नगर निगम कमिश्नर व नगरीय निकाय मंत्री से व्यक्तिगत मिल कर मांग पत्र सौंपेंगे।इस बैठक आईसीसी सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया,महेंद्र साहू,दुर्गा साहू,कन्हैया चुरहे,पिपरिया जी और अनिशा बघेल उपस्थित रहे।