भिलाई इस्पात संयंत्र,नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग ने जे पी चौक मज्जिद रोड से खानाबदोश और अवैध कब्जेधारियों को हटाया गया

0:00

माननीय संपदा न्यालय के आदेश पर सुपेला चौक मस्जिद रोड से खानाबदोश और अवैध कब्जेधारियों को हटाया गया

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग तथा भट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज मस्जिद रोड, जे पी चौक से लेकर भिलाई विद्यालय चौक (रोड नंबर -03 )में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की ।इन लोगो द्वारा सड़क पर बास बल्ली से घेरकर दुकान लगा दिए थे, जिसके कारण ट्रैफिक जाम सड़क दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो जा रही थी ।नागरिकों द्वारा निरंतर शिकायत किया जा रहा था ।सुपेला चौक में कुछ खानाबदोश बंजारों द्वारा डेरा बनाकर रह रहे थे।इन सभी खानाबदोश बंजारों को हटाया गया तथा दुबारा भिलाई में नहीं दिखने की चेतावनी दिया गया ।

इसके अलावा कुछ लोगो द्वारा 100 से अधिक कपड़े की दुकानें सड़क के किनारे लगा दिए थे, जिसके कारण दिन रात जाम की स्थिति निर्मित हो रहा था । इन्हे हटाया गया था तथा बास बल्ली जप्त किया गया । इसके अलावा महिला पेट्रोल पंप के बगल से लाकर सतनाम भवन तक चश्मा बेल्ट वालो द्वारा बास बल्ली से सड़क के ऊपर तक अवैध निर्माण कर लिए थे, जिसे हटाया गया ।हटाने हेतु जेसीबी की सहायता लिया गया ।कार्यवाही के दौरान भट्टी पुलिस, टी आई श्री विपिन रंगारी, एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारी, इंस्पेक्टर, कर्मचारी सहित महिला व पुरुष प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे।इन अवैध कब्जेधारियों, ठेले, खोमचा वालो के विरुद्ध माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर किया गया ।अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।