बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, माता जी को दी श्रद्धांजलि

0:00

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी की माता के निधन पश्चात उनके अंतिम दर्शन करने लोग उनके मौलश्री निवास “रामजी वाटिका” पहुंचे है।

प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, महंत रामसुंदर दास, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक गुरु खुशवंत, विधायक राजेश अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ललित चंद्राकर, पुरंदर मिश्रा, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, अजय चंद्राकर, अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी आदि ने पहुंचकर माताजी की पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पूज्य माताजी पिस्तादेवी अग्रवाल के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा मातृशोक के इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें।

पिस्ता देवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता, विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल की चाची थी। पिस्ता देवी अग्रवाल की अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।