भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा आज चौथे दिन भी कार्यवाही जारी,सेंट्रल एवेन्यू में विभिन्न राजनेतिक दलों,कोचिंग सेंटर द्वारा लगाए गए बैनर,पोस्टर होर्डिंग्स को निकाला गया।

0:00

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा आज चौथे दिन भी कार्यवाही जारी रही ।आज एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सेंट्रल एवेन्यू में विभिन्न राजनेतिक दलों , कोचिंग सेंटर द्वारा लगाए गए बैनर, पोस्टर होर्डिंग्स को निकाला गया।आज चार सो से अधिक बैनर , पोस्टर तथा होर्डिंग्स हटाए गए ।

विभिन्न लोगो द्वारा सेंट्रल एवेन्यू के खम्बो में अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगा दिए जाते है , जिसके गिरने से कई बार सड़क दुर्घटनाता की संभावना बढ़ जाती है ।कई बार इन लोगो को समझाइश दिया गया किंतु ये लोग मानने को तैयार नहीं बल्कि एनफोर्समेंट टीम को फोन कर के देख लेने की धमकी देते है ।नागरिकों से शिकायत तथा संपदा न्यायालय के आदेश के उपरांत आज पुन कार्यवाही किया गया।साथ ही अवैध बैनर पोस्टर होर्डिंग्स लगाने वालो को प्रवर्तन विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही तथा गाड़ी जपती करने की चेतावनी दिया गया है तथा राजनेतिक दल के कार्यकर्ताओं को बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स नही लगाने की अपील की है।

इसके अलावा सड़क के किनारे अवैध दुकान, ठेले खोमचा लगाने वाले, अवैध कब्जे करने वाले, भू माफियाओं और दलालों को भी कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दिया गया है।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियो, दलाली और भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा तथा उनसे कहा गया है की अवैध कब्जा , दलाली करना छोर दे अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही हेतु तैयार रहे ।नागरिकों से अपील किया गया है की बी एस पी द्वारा किराया पर क्वार्टर नही दिया जाता है ना ही भूमि दिया जाता है ।कोई यदि बी एस पी क्वार्टर, भूमि उन्हे किराया पर देने की बात करता है तो तत्काल पुलिस प्रशासन और नगर सेवाए को इसकी सूचना देवे ।