0:00
शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। स्कूल की प्रधान पाठिका के सामने ही शिक्षक ने शराब का पैग बनाकर पीना शुरू कर दिया।
शराबी शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है। हालांकि मामला DEO के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक का नाम संतोष केवट है। शराबी शिक्षक स्कूल में शराब पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। शिक्षक का जब वीडियो बनाया जा रहा था, तो ये कहता हुआ नजर आता है कि बना लो…ANY PROBLEM… मैं रोज पीता हूं, मेरे पास सब है। शिक्षक की जेब में शराब की बोतल और साथ में चखना का पैकेट भी है।