आज दुर्ग जिले की सभी बैंक शाखाओं में होगा महतारी वंदन योजना अंतर्गत आधार लिंक एवं डी.बी.टी. सक्रिय करने का कार्य

0:00

आज दुर्ग जिले की सभी बैंक शाखाओं में होगा महतारी वंदन योजना अंतर्गत आधार लिंक एवं डी.बी.टी. सक्रिय करने का कार्य

बैंक में 02 से 05 मार्च तक विशेष काउन्टर की सुविधा होगी उपलब्ध

छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “महतारी वंदन योजना” की क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह राशि एक हजार रूपये उनके आधार लिंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाना है।
जिले में बैंक खातों को आधार लिंक करने हेतु 59420 का लक्ष्य है, जिसमें से जिले के अधिकांश महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है। उक्त कार्य को समय सीमा में 05 मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार 03 मार्च 2024 को जिले की सभी बैंक शाखाओं में महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक एवं डी.बी.टी. सक्रिय कराये जाने का कार्य सम्पादित किया जायेगा।


बैंकर्स प्रत्येक बैंक में 02 मार्च से 05 मार्च तक महतारी वंदन के कियान्चयन हेतु विशेष काउन्टर की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों को असुविधा न हो।