प
हालांकि उन्होंने ये दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल कांग्रेस की सीटें प्रदेश में बढ़ेंगी। सक्ती से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत रविवार को कोरबा के प्रवास पर पहुंचे। साहू समाज के परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि कोरबा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है।
बता दें कि प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस से उनकी सांसद पत्नी ज्योत्सना महंत और जय सिंह अग्रवाल के नाम की चर्चा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही चेहरे घोषित होने की प्रतीक्षा थी। बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। महंत ने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है, हाईकमान का फैसला आखिरी होगा और इसी आधार पर प्रत्याशी चुनाव में जुटेंगे।