भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, एनफोर्समेंट टीम द्वारा आज अवैध कब्जेधारिओ, ठेले, खोमचे के विरुद्ध संपदा न्यालय के आदेश पर हटाया गया तथा दो ठेले को पंचमाना बनाकर जप्त भी किया गया ।
आज एनफोर्समेंट विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस दुर्ग भिलाई द्वारा सड़क दुर्घटनाएं को रोकने के उद्देश्य से ठेले खोमचे और सड़क के किनारे अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध सयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया । कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक टी आई श्री के व्ही नागे भी उपस्थित थे ।रोड नंबर -6, स्टील क्लब चौक , सेंट्रल एवेन्यू से लेकर नेहरू नगर की और जाने वाली फ्लाईओवर ब्रिज की सड़क पर भारी यातायात का दवाब रहता है , इन ठेले खोमचे तथा अवैध फल की दुकान अवैध रूप से लगाकर यातायात बाधित करते है, जिसके वजह से दुर्घटनाएं हो रहा था।नागरिकों की शिकायत तथा संपदा न्यायालय के आदेश पर टाउनशिप में सड़क किनारे अवैध व्यापार करने वाले, ठेले खोमचे जो की रात के बारह बजे तक दुकानें लगा कर रखते है के विरुद्ध पूरे टाउनशिप में ट्रैफिक पुलिस तथा संबंधित थानों के पुलिस बल के साथ एनफोर्समेंट विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है ।आज कुछ स्थानों पर जेसीबी के मदद से गड्ढे और उबर खाबड़ कर दिया गया है ताकि अवैध ठेले खोमचे नही लगा पाए ।
एनफोर्समेंट विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा, जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा ।सभी अवैध कब्जेधारिओ तथा अवैध कब्जे वाले आवासों की लिखित सूचना प्रत्येक सप्ताह संबंधित थानों तथा जिला प्रशासन को भी दिया जाएगा ।आज की कार्यवाही के दौरान एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारी गण, कर्मी गण, इंस्पेक्टर, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड महिला गार्ड सहित पुलिस बल के जवान भी मौजूद था ।