नारी शक्ति को सशक्त बनाने भाजपा सरकार कृत संकल्पित है :- विधायक रिकेश सेन

0:00

नारी शक्ति को सशक्त बनाने भाजपा सरकार कृत संकल्पित है – विधायक रिकेश, जल्द आने लगेगी महतारी वंदन की राशि

वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत रामनगर स्थित शकुंतला विद्यालय आडिटोरियम में आज ‘नारी शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी मातृशक्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाईव संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां अनेक स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित सैकड़ों भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना। इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना जैसी विभिन्न योजनाए प्रारंभ की हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ बहुत जल्द लगभग 80 हजार महिलाओं को मिलने जा रहा है। जिले में आए आवेदन में कुछ ऐसे भी हैं जिनमें बैंक खाता, आधार कार्ड आदि के तकनीकी अपडेट की आवश्यकता है, लगभग 7 हजार ऐसे आवेदन पेंडिंग में हैं इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जो कमियां हैं उन्हें मातृशक्तियां जितनी जल्दी ठीक कर लेंगी उनको भी अगले महीने से रूपये आने लगेंगे। 7 मार्च के कार्यक्रम को आगे इसलिए भी बढ़ाया गया है कि जो कमियां आवेदन में मिली हैं उन्हें जल्द सुधार लिया जाएगा।

मोदीजी के कार्यक्रम की तिथि तय होते ही शीघ्र यह राशि महिलाओं के खाते में चंद दिनों के भीतर ही आ जाएगी। महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जहां पिछली सरकारों में महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाती थी वहीं भाजपा सरकार में महिलाओं को रोजगार और समृद्ध बनाने का कार्य अवसर लगातार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही नारियों का सम्मान हो रहा है, वेदों में भी कहा गया है कि जहाँ नारियों की पूजा होती है वहीं भगवानजी का वास होता है। मानव जीवन में हम सभी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए नारी शक्तियों की आराधना प्राचीन काल से करते रहे हैं इसलिए मातृ शक्तियों को लगातार सबल व सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं लाई जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकरलाल देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, मनोज तिवारी, निगम विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, ललिता पिल्ले, विजय शुक्ला, दिनेश मिश्रा, कुलवंती सिंह, अन्नू राणा, विजय वर्मा, संजय साहू, स्मिता डोड़के, मीना पांडेय, शिव पटेल, मोतीलाल श्रीवास्तव, दिनेश चुरहे, कुबेर शर्मा, अंकित जैन, शिवसागर मिश्रा, सागरिका पाढ़ी, अमिताभ भट्टाचार्य, बी रामा, अखिलेश सिंह, अवतार सिंह, नीतू गुप्ता, सविता देवी, ज्योति, मनीषा राठी, स्नेहा शाह, भगवती देवी सहित अनेक स्व सहायता समूह की सदस्यगण मौजूद रहीं।