दुर्ग। जिले के गनियारी गांव में बीती देर रात किसी ने घर में घुसकर दादी और उसकी पोती को टंगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब लोगों को पता चला तो वहां हड़कंप मच गया। दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र का है। यहां गनियारी गांव में राजबती साहू (62 साल) और उसकी पोती सविता साहू (17 साल) रहते थे। पास में ही उनके परिवार के दूसरे लोग रहते थे।
बीती देर रात किसी ने धारदार हथियार (टंगिया) से दोनों के सिर में ताबड़तोड़ वार किया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब पिरवार को लोग उनके पास पहुंचे तो देखा कि दोनों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी है। हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही पुलगांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डबल मर्डर होने से खुद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम की टीम मौक पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने के एसपी मौके पर ही मौजूद हैं।