लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाया जा सकता है. फिलहाल, संजय भाटिया और नायब सैनी सीएम की रेस में हैं. हरियाणा कैबिनेट भी इस्तीफ़ा दे सकती है।
हरियाणा की सियासत से बड़ी खबर है. यहां पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को हटाया जा सकता है. फिलहाल, संजय भाटिया और नायब सैनी सीएम की रेस में हैं. हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) भी इस्तीफ़ा दे सकती है. सूत्रों के हवाले से यह खबर है.
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक मंगलवार 11:30 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में यह बैठक होगी. बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक भी मीटिंग में शिरकत करेंगे. वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. फिलहाल, मीटिंग में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी शिरकत करेंगे।
नवंबर में होगा कार्यकाल पूरा
हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. फिलहाल, यहां पर भाजपा और जजेपी की गठबंधन सरकार है. 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
फिलहाल, लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजेपी में गठबंधन ना होने की चर्चाएं हैं. भाजपा अकेले 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
ऐसा रहा राजनीतिक सफर
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कुरुक्षेत्र नायब सिंह सैनी ने प्रदेश महामंत्री के संगठन में हरियाणा बीजेपी के सहयोगी के रूप में साल 1996 से लेकर 2000 तक काम किया है. इसके बाद साल 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने थे. फिर साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष पर बने रहे. नायब सिंह सैनी साल 2009 में बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री के पद पर रहे. इसके बाद साल 2012 में बीजेपी अंबाला से जिलाध्य बने. इसके बाद साल 2014 में नारायण गढ़ विधानसभा से विधायक बने. फिर साल 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. वो साल 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाया था।