भिलाई में देर रात फिर हुई चाकू बाजी,युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,घायल की हालत गंभीर,जानिए क्या है पूरा मामला

0:00

भिलाई से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना हुई है चाकू बाजी में युवक बुरी तरह घायल हो गया है जिसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

तीन युवकों ने मिलकर थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर से एक युवक पर बुरी तरह वार कर दिया दरअसल पुरा मामला सिविक सेंटर का है जब चार मित्र कॉफी पीने के लिए सिविक सेंटर गए हुए थे तभी सभी मिलकर आपस में बातचीत करने लगे इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं तीनों युवक आए और उनसे बदतमीजी करने लगे इसके बाद पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं।

लेकिन हमलावर पूरी तरह नशे में थे उन्होंने अपनी जेब से कटर निकाला और सुजीत चौधरी नाम के युवक पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए पीड़ित सुजीत खुर्सीपार के राजीव नगर का रहने वाला है फिलहाल इस पूरे मामले पर सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।