सेल, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध सेक्टर-04, A Market में बड़ी कार्यवाही,35 से अधिक अवैध निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े गए और हटाए गए,भट्टी थाना पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा,संपदा न्यायलय के आदेश पर कार्यवाही संपन्न हुई
आज भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 35 से अधिक अवैध निर्माण को हटाया गया। इन अवैध कब्जेधारियों द्वारा सेक्टर-04, बाजार में सड़क के दोनो और अवैध निर्माण कर सड़क जाम की स्थिति निर्मित कर दी थी जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने की स्थिति हो गया था।
नागरिकों को जाम के वजह से गाड़ी निकालना मुश्किल हो गया था। भिलाई के मुख्य मार्केट होने के वजह से यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहता है। मार्केट में कई झोपड़पट्टी बना दिया गया था। सबको हटाया गया।कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में कब्जेधारी इक्ट्ठे हो गए थे। कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण, ठेले, गुमटी लगाकर किराया पर भी चलाया जा रहा था।
नागरिकों की शिकायत तथा संपदा न्यायलय के आदेश के उपरांत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान एनफोर्समेंट विभाग, पीएचडी के अधिकारी तथा कर्मचारी गण, इंस्पेक्टर्स, भट्टी थाना पुलिस जवान सहित प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड महिला गार्ड सहित उपस्थित थे ।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, भूमाफियाओं और दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा ।