0:00
जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. भीषण सड़का हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई।
साथ ही कार में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि पूरा मामला रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 चिल्फी थाना क्षेत्र के पगवाही मोड़ के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त कार में बच्चे समेत परिजन मौजूद थे. जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा 9 साल का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा अपने माता पिता और भाई बहन के साथ जबलपुर से राजनांदगांव जा रहा था. इसी वक्त ये घटना घटी. मृतक बच्चे की पहचान यशदीप सिंह के रूप में हुई है।