नगर निगम भिलाई क्षेत्र में मौर्या टाकीज के पास फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण को ग्रहण लग गया। नेशनल हाइवे के मौर्या टाकीज चौक के पास पर फ्लाईओवर के नीचे की गई फॉल सीलिंग भराभरा कर गिर गया।
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में मौर्या टाकीज के पास फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण को ग्रहण लग गया। नेशनल हाइवे के मौर्या टाकीज के पास फ्लाईओवर के नीचे की गई फॉल सीलिंग भराभरा कर गिर गया। यहां लाखों खर्च कर फ्लाईओवर के नीचे फॉल सीलिंग व अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए। जिस समय पूरा स्ट्रक्चर गिरा उस समय किसी के नहीं होने से कोई हताहत नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को शाम लगभग 7:30 से 8:00 बजे के बीच मौर्या टाकीज के पास फ्लाईओवर के नीचे बनी फॉलसीलिंग गिर गई। अलग अलग पार्ट में बनाए गए स्ट्रक्चर गिर गए। नेशनल हाइवे होने के कारण सड़क पर आवाजाही काफी अधिक रहती है, लेकिन आंधी तूफान का समय होने के कारण ट्रैफिक थोड़ा कम था। स्ट्रक्चर को गिरता देख लोग वहां से हट गए। हादसे के समय यदि मौके पर ट्रैफिक अधिक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर की फॉलसीलिंग का काम निगम द्वारा निजी क्षेत्र के सहयोग से कराया गया था। कमजोर स्ट्रक्चर व निर्माण में लापरवाही के कारण इसके गिरने की बात कही जा रही है।