दुर्ग मे कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: दुर्ग नगर निगम कांग्रेस की MIC मेंबर,3 पार्षद,पूर्व पार्षद सहित सैकड़ों ने थामा भाजपा का दामन।

0:00

लोकसभा चुनाव की आहट के बीच दुर्ग में कांग्रेस को झटका लगा है। देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने आम जनता ही नहीं कांग्रेस के लोग भी लालायित है और पीएम मोदी जी की कार्यशैली व भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा से लगातार जुड़ रहे हैं इसी क्रम में दुर्ग नगर निगम सत्ताधारी कांग्रेस परिषद को झटका देते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल के एमआईसी मेंबर व वार्ड 60 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती जयश्री जोशी सहित आधा दर्जन पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने बाफना मंगलम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सांसद विजय बघेल,लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल,सह संयोजक प्रीतपाल बेकचंदन,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा विधायक गजेंद्र यादव ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होकर,मोदी जी को फिर पीएम बनाने का संकल्प लिया।

जिन पार्षदों ने भाजपा प्रवेश किया उनमें वार्ड 16 सिकोला बस्ती पार्षद खिलावन मटियारा,वार्ड 29 पार्षद श्रीमती बबिता यादव,वार्ड 35 गंजपारा बाबा रामदेव मंदिर वार्ड पार्षद श्रीमती इंद्राणी साहू पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू ,गुड्डू यादव कांग्रेस नेता मासुख अली सहित 2 सौ से अधिक लोगो ने भाजपा प्रवेश किया।

इस अवसर भाजपा प्रवेश करने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां कार्यकर्ता का सम्मान होता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व से पूरी दुनिया प्रभावित है यही कारण है की दूसरे दल के लोग भी भाजपा में खींचे चले आ रहा है और ये इस बात का प्रमाण है की इस बार चार सौ पार है इस अवसर पर महामंत्री सुरेंद्र कौशिक,उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये विनायक नातू नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन आशीष निमजे सहित पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर काशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे नरेश तेजवानी ओमप्रकाश सेन मनीष साहू अरुण सिंह मीना सिंह चमेली साहू लीना देवांगन शशि साहू कुमारी साहू कुमारी साहू कमल देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षदगण उपस्थित थे।