मैं आप सभी के परिवार का सदस्य हूं पिछले बार आप सभी ने भरोसा किया इस फिर भी करेंगे – विजय बघेल

0:00

मैं आप सभी के परिवार का सदस्य हूं पिछले बार आप सभी ने भरोसा किया इस फिर भी करेंगे – विजय बघेल

पिछ्ले विधानसभा से दुगने सेज अधिक मतों से जीतेंगे वैशाली नगर विधानसभा- महेश वर्मा

डबल इंजन की सरकार एवं मोदी की गारंटी से वैशाली नगर बढ़ेगा आगे – रिकेश सेन

भिलाई – भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर विधानसभा कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन शांति नगर में लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल, लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, प्रीत पाल बेलचंदन, सहप्र्भरि संयोजक अवदेश चंदेल, विधायक रिकेश सेन, भोजराज सिन्हा, ब्रिजेश बिचपुरिया, तुलसी साहू, प्रेम लाल साहू, बिजेंद्र सिंह, कन्हैया लाल सोनी, विजय सिंह, नंदू यादव, सत्यनरायण अग्रवाल के आतिथ्य मे सम्पन हुई।कार्यक्रम के अध्यक्षता का जिला अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि आजादी से बाद से पहले बार ऐसी सरकार बना है जो सभी वर्गों के हितो की चिंता कर रही है। आगे वर्मा ने कहा की आपसभी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत अपने बूथों मे लगातार सम्पर्क करते रहे।

रिकेश सेन ने कहा की वैशाली नगर की जानता ने पिछले लोकसभा मे विजय बघेल जी को 65 हजार वोट जिताये थे इस बार 1 पार का लक्ष्य पार करेंगे। सेन ने आगे ये डबल इंजन सरकार एवं मोदी की गारंटी ने एक बटन दबाते ही 1 हजार आप सभी माताओ एवं बहनो खाते मे पहुंचा। 64 हजार से अधिक महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत लाभांकित हुवे।