भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाउसिंग बोर्ड के पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत जामुल थाना में कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपी ने पुराने विवाद को लेकर कल शाम लगभग साढ़े 6 बजे इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित पार्षद नितीश यादव का आरोप है कि उससे विवाद के दौरान उसके मित्र और उस पर जबरन चार पहिया वाहन से ठोकर मार जानलेवा हमला किया गया है।
जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि इस मारपीट और जानलेवा हमले की घटना में 25 वर्षीय अजय सिंह को बुरी तरह चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को जानकारी मिली कि हाउसिंग बोर्ड वार्ड 24 के पार्षद नीतीश यादव द्वारा अपने पार्षद कार्यालय के बाहर होली की शाम वार्ड के ही कुछ लोगों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तभी ब्लैक फॉर्च्यूनर में सवार सुनील राव वहां पर पंहुचा और लोगो से गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।
लोगों ने ज़ब उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने अपनी एसयूवी को कार्यालय की तरफ आगे बढ़ा दिया जिससे पार्षद कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इस दौरान पार्षद नीतीश यादव के समीप खड़े अजय सिंह को जोरदार धक्का लगा। इस दौरान मारपीट भी हुई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अजय को सुपेला हास्पिटल उपचार के लिए भिजवाया। चिकित्सकों ने अजय की हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद पार्षद के समर्थक जामुल थाना पहुंचे और सुनील राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जामुल थाना पुलिस ने पार्षद का बयान लेकर रात में एफआईआर दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी एसयूवी मौके पर छोड़ भाग निकला है।