देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की एंट्री के चलते हाई रिस्क घोषित किए गए देशों से अब तक 16 हजार के करीब यात्री आ चुके हैं. हालांकि इन सभी की अनिवार्य तौर पर कोरोना टेस्टिंग की गई है. वहीं, ओमीक्रॉन के संभावित खतरें को देखते हुए खास पाबंदियां बरती जा रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से पहले ही हाईरिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों का अनिवार्य RT-PCR टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जांच रिपोर्ट में निगेटिव आने वाले यात्रियों को भी 7 दिन घर में अनिवार्य तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं
दऱअसल, एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, बीते 1 दिसंबर से लेकर अब तक हाई रिस्क कैटागिरी में में रखे गए 11 देशों से 80 विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ चुके हैं. हालांकि एक अनुमान है कि इन विमानों के जरिए 16 हजार के करीब यात्री इन देशों से आए हैं. इन सभी का अनिवार्य तौर पर RT-PCR टेस्ट किया गया है और जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका, यूनाइडेट किंगडम, चीन, हांग कांग, सिंगापुर, इजरायल, ब्राजील, जिंबांब्वे, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और बोत्सवाना को हाई रिस्क देशों की कैटागिरी में रखा गया है
बीते 1 हफ्तें में विदेश से आए यात्रियों का दोबारा होगा RT-PCR टेस्ट बता दें कि दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona Omicron variant) के प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की बुधवार से दोबारा RT-PCR Test शुरू हो जाएगी. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक बीते 1 दिसंबर से दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले जितने भी यात्री कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लेकर घर गए हैं, उनकी 8वें दिन फिर से कोरोना जांच होगी. यदि 8वें दिन RT-PCR जांच फिर से निगेटिव आती है तो आगामी 7 दिन घर पर रहना होगा
अब तक दिल्ली आए जोखिम वाले देशों से 16 हजार यात्री, सरकार अलर्ट पर
0:00