अतुल पर्वत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेट की,एक शाम श्री राम खाटू श्याम जी के नाम,हिंदू नव वर्ष की संध्या के कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण दिया,जानें और क्या रहेगा खास

0:00

आज भिलाई कैन डू के फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेट की,एक शाम श्री राम खाटू श्याम जी के नाम हिंदू नव वर्ष की संध्या के कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण दिया।

एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम का आयोजन 8 अप्रेल को,सीएम विष्णुदेव साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे कार्यक्रम में शामिल

भिलाई। भिलाई कैन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन अतुल पर्वत द्वार 8 अप्रेल को शाम 7 बजे बीएसपी हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 7 ग्राउण्ड में हिन्दु नव वर्ष के शुभ अवसर पर हिन्दुत्व भजन गायिका बहन स्वाति मिश्रा व श्याम जगत के प्रसिद्ध गायक शीतल पांडे,छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू का आगमन 8 अप्रेल को हो रहा है। वे यहां पर्वत फाउण्डेशन द्वारा आयोजित एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में शामिल होगे और अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

यहां ये बताना लाजिमी होगा कि अतुल पर्वत द्वारा इस तरह के आयोजन का ये तीसरा साल है। उनके इस पर्वत फाउण्डेशन के द्वारा लगातार सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में इनकी अग्रणी भूमिका रहती है।