आईईडी की चपेट में आने से युवक घायल, नक्सलियों के कब्जे में रहा 17 दिन, रायपुर किया गया रेफर

0:00

बीजापुर में नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई आईईडी की जद में आकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। नक्सलियों ने घटना के बाद जख्मी हालत में युवक को अपने कब्जे में बंधक बनाकर रखे हुए थे।

पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि नैमेड थाना क्षेत्र ग्राम कचिलवार निवासी युवक गुड्डू लेकाम उम्र 18 अपने किसी निजी काम से तेलंगाना के चेरला गया हुआ था। 11 मार्च 2024 को वह वापस कचिलवार आने के लिए पैदल ही जंगल के रास्ते निकला था।
इसी बीच गुड्डू इतावर गांव के पास पहुंचा ही था कि शाम 7.30 बजे के आसपास नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाये गए आईईडी बम की चपेट में आने से गुड्डू बुरी तरह घायल हो गया।

घायल होने के वाद नक्सली उसे वहीं बंधक बनाकर 28 तारीख तक छुपा कर रखे थे। गुड्डू के परिजनों को घटना का पता चलने पर गांव वालों के साथ जाकर गुड्डू लेकाम को वापस लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उसकी हालत गंभीर होने और दोनों पैर जख्मी होने से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।