महतारी वंदन योजना का पैसा,1 अप्रैल को नहीं,अब इस दिन मिलेंगे महतारी वंदन योजना के पैसे…,सीएम साय ने बताई नई तारीख,जल्दी देखें

0:00

28 मार्च गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के संबंध में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी थी. जिसके तहत महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने मिलने वाली 1- 1 हजार रुपए हर महीने के पहली तारीख को सभी उम्मीदवारों के खाते में डाले जाने थे लेकिन अब इस मामले में एक बार फिर अपडेट सामने आया है. अब सरकार 1 अप्रैल को महिलाओं को पैसा नहीं देगी. सीएम साय ने इसकी वजह 2023-24 वित्तीय वर्ष खत्म होना बताया है।

अप्रैल में 2 या 3 को मिलेंगे पैसे:
Mahtari Vandan Yojana: सीएम साय ने महतारी वंदन योजना के पैसे मिलने की नई तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि- “1 अप्रैल को महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन 1 अप्रैल को पैसा नहीं दे पाएंगे. क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है. 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अब 2 या 3 अप्रैल को को महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे”.

बता दें, इससे पहले मार्च में जब इस योजना की शुरुआत हुई तो महिलाओं के खाते में 10 मार्च को पहली किस्त जारी की गई थी. इस कार्यक्रम को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर बटन दबाकर महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये ट्रांसफर किया था. मार्च में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था।