महंगाई से त्रस्त जनता लापता सांसद व भाजपा को जवाब देने तैयार: मध्य ब्लाक कांग्रेस

0:00

मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को जीतने के लिए वार्ड चलो अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 39 कचहरी वार्ड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गया पटेल जी पूर्व महापौर श्री आर.एन वर्मा जी मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद, वार्ड 39 की छाया पार्षद श्रीमती शकुन ढीमर उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर राहुल गांधी के द्वारा देश की महिलाओं के लिए देश के लोगों के लिए पांच जन कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे उसके बारे में बताया जाएगा उपस्थित जनों श्री अरुण वोरा एवं उपस्थित कांग्रेस जनों को बताया की जनता महंगाई से त्रस्त है महंगाई रोकने में केंद्र सरकार बेलगाम हो गई है वहीं राज्य सरकार के चार माह के कार्यकाल में ही राज्य सरकार की कमर टूट गई है।भाजपा के झूठे वादे से जनता त्रस्त है क्योंकि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है इसका जवाब आने वाले समय में मतदाता देने तैयार बैठे हैं।


बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संदीप वोरा,ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राहुल शर्मा ,सुशील भारद्वाज, निशांत गोडबोले, नंदकिशोर शर्मा, प्रिंस सोनकर,सोनी जी, तेजराम सोनकर, कार्तिक यादव,पुष्पा पांडे सहित भारी संख्या में कांग्रेस से कार्यकर्ता महिला गण उपस्थित है।