भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दूर से दिख रहीं लप्टे, स्थिति नियंत्रण से बाहर

0:00

औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री में आज शाम भीषण आग लग गई।

औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित केमिकल फैक्ट्री में आज शाम को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि लगातार दमकल वाहनों के द्वारा फोम की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पिछले कई घंटे से दमकल के लभगग दस वाहन आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आग को देखते हुए कर्मचारियों के द्वारा पूरी कंपनी को खाली कर दिया गया है। मौके पर जामुल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

फैक्ट्री के अंदर रखे गए अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों में आग लगने के कारण कंपनी के अंदर से उठ रही आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही है। आग के कारण उठने वाला धुआं आसमान में थमने के कारण कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा था। फैक्ट्री में केमिकल होने से लगातार धमाके हो रहे हैं।